पिछले वित्त साल से अधिक भविष्य निधि फंड ब्याजदर मे बढ़ोतरी 

भारत सरकार ने भविष्य निधि फंड के ब्याजदार मे एक बड़ा बदलाव किया है 

पिछले साल वित्त साल मे भविष्य निधि का ब्याजदार  8.1 फीसदी था 

पिछले वित्त साल मे भविष्य निधि का ब्याजदार  8.1 फीसदी था 

अब 2023 वित्त साल के लिए बढ़ाकर 8.15 फीसदी ब्याजदर किया है । 

साल 1977-78 मे EPFO ने 8 फीसदी ब्याजदर रखा था लेकिन साल दर साल ब्याज दर 8 फीसदी के ऊपर रखा गया था । 

और पिछले साल का ब्याज दर 43 साल बाद का सबसे निचला स्तर रहा है । 

जब भविष्य निधि संगठन की स्थापना की गई थी तब 3 फीसदी ब्याजदार रखा गया था । 

उस साल के बाद लगातार भविष्य निधि फंड के ब्याज दर मे बदोतरी  आयो है।